Deepti Sharma : रन आउट पूरी तरह से लीगल, लेकिन दो गुटों में बटा क्रिकेट जगत, अश्विन से लेकर ब्रॉड तक ने ऐसे किया रिएक्ट

शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड महिला वनडे मैच के मुकाबले के दौरान दीप्ति शर्मा(Deepti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन(Charlie Dean) को मांकडिंग (Mankading) करके पवेलियन भेजा. जिसके बाद से भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. क्रिकेट फैंस तो लगातार ट्वीट कर ही रहे हैं. साथ ही क्रिकेट के खिलाड़ी भी रन आउट पर अपना मत सामने रख रहे हैं. खास बात यह है कि मांकडिंग को ICC नियमों के अनुसार रन आउट करार देने के बावजूद भी क्रिकेट जगत की राय इस टॉपिक पर अलग-अलग गुटों में बटी हुई है.

भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने लॉट्स वनडे में मांकडिंग का उपयोग तब किया जब भारत को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी, और इंग्लैंड को जीत के लिए 40 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे. दीप्ति जब 44 में ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी है. ऐसे में उन्होंने अपने हाथ से गेंद रिलीज नहीं की और पीछे मुड़कर स्टम्स उड़ा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने मैच जीत लिया और सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की.

क्रिकेट में कई बार मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी आउट हुए हैं. आईपीएल में एक बार रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने इस तरह ही जॉस बटलर को पवेलियन भेजा था. आईसीसी ने भी अपने नए नियमों में मांकडिंग को एक वैध रनआउट करार दे दिया है. हालांकि इसके बावजूद भी मांकडिंग को खेल की भावना के विपरीत माना जा रहा है. इस पर पहले भी कई तरह के विवाद हो चुके हैं और इस बार भी बहस जारी है. इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आर अश्विन ने एक जहां इसे सही करार दिया है तो वहीं कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के विपरीत माना है.

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट में मांकडिंग को लीगल करार देने वाले नियम की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया,“ इतने अधिक अंग्रेजों को हारा हुआ देखना मजेदार है.” वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया,“आखिर तुम अश्विन क्यों ट्रेंड कर रहे हो? आज की रात तो एक दूसरी गेंदबाजजी हीरो के बारे में है.”गौरतलब है की दीप्ति को फैंस ‘लेडी अश्विन’ कह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन ने भी आईपीएल में यह कारनामा किया है.

इंग्लिश क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट करते हुए लिखा,“मुझे मांकडिंग को लेकर बहस वास्तव में दिलचस्प लगती है. दोनों पक्षों में कई तरह के विचार हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैं इस तरह से जीतना पसंद नहीं करूंगा और मैं इस तरह की अलग सोच रख कर खुश हूं.” ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स ने भी इस मांकडिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी.