थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गा पूजा एवं मेला को लेकर थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने की।बताते चले कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सात स्थानों पर मां जगदम्बा की पूजा होती है। वही नावकोठी पंचायत में 3 स्थानो पर ,डफरपुर पंचायत के वृंदावन और छतौना, विष्णुपुर में दो गौरीपुर, देवपुरा, इन सभी स्थानों पर बड़ी ही श्रद्धा के साथ बड़ी धूम-धाम से पूजा अर्चना की जाती है । थानाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पूजा और मेला का लाइसेंस बनाना आवश्यक है।

पूजा पंडालों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।शराब के धंधेबाज और नशेड़ी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।दुर्गा पूजा पंडालों में अग्निशामक संबंधित सामग्री रखना अनिवार्य होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला के विधि व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करेंगे। वही मेला में जितने भी कार्यकर्ता रहेंगे वो बैच लगाकर मेला परिसर का निरीक्षण करते रहेंगे।शांति समिति में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को बताया गया कि किसी भी तरह की सूचना आप तत्काल मोबाइल से थाना को उपलब्ध करवाए ।

बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह, प्रमुख अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार,सरपंच राजेंद्र चौधरी,चंद्रभूषण चौधरी, आप के नेता रामाश्रय पासवान,सुरेश पासवान, मुन्ना सिंह,पंकज सिंह, सतीश सिंह,शुभाकर मिश्र,मुकेश सिंह,जनार्दन यादव,विश्वनाथ दास, नूतन देवी,रामाशीष सिंह, नंदकिशोर चौधरी,सुधीर सिंह,राजन कुमार, मृत्युंजय सिंह,मो इमरोज आदि उपस्थित थे।