World Cup 2023 : टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे PM मोदी, जडेजा से मिलाया हाथ, शमी को लगाया गले …

World Cup 2023 : बीते कल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर रिकार्ड छठी बार विश्व कप जीत हासिल की। वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेयर्स से मिलने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी के साथ सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत शानदार था, लेकिन कल हमें हार मिली। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का सपोर्ट हमें हौसला दे रहा है। कल ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का आना खास और बहुत प्रेरणादायक था।’

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी एक्स पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पीएम मोदी शमी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। शमी ने एक्स पर लिखा, ” बदकिश्मती से कल हमारा दिन नहीं था। टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे सपोर्ट करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं। ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए.

पीएम नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया। हम वापसी करेंगे!”

वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की वजह से कई भारतीय खिलाड़ी भावुक नजर आए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और बॉलर मोहम्मद सिराज शामिल है। पीएम मोदी ने टीम इंडिया की हार के बाद टीम की टैलेंट की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘प्रिय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’’