World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बहु प्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले में शनिवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े क्राउड के सामने खेलने के बारे में उत्साहित हैं। उनका मानना है कि ओस का असर हो सकता है और पिच बहुत अच्छी है। वह बेहतर मैच की उम्मीद रखते हैं।
भारतीय टीम में शुभमन गिल Shubman Gill की वापसी हुई है इशान किशन की जगह पर।
दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी करते।
Rohit Sharma flips the coin and India have elected to field first ????
Shubman Gill returns to the playing XI ????#CWC23 | #INDvPAK ????: https://t.co/1MHdUDB620 pic.twitter.com/iePPSRoORe
— ICC (@ICC) October 14, 2023
टीमें: पाकिस्तान : इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), सऊद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन शाह आफ़रीदी, हारिस रउफ़
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या , रवींद जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज