क्या Shivam Dubey और Yashasvi खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप? Rohit Sharma ने दिया जवाब….

रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखा दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिवम दुबे की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने दिए गए टारगेट को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया. भारत की टीम ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को हरा दिया।

रोहित शर्मा ने खेला 150वा T20I मैच

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने 150वें टी20 मुकाबले का मजा लिया और जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “जीत की ख़ुशी तो है ही। 2007 से ही इस यात्रा के दौरान मैंने हर स्मृति का लुत्फ़ उठाया है। जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है।

इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दोनों मुक़ाबलों में हमने हर पहलू में अच्छा किया है। हमने बहुत सारे बक्सों पर सही का निशान लगाया है।”

रोहित ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि,”यशस्वी ने सिर्फ़ टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी यह साबित कर के दिखाया है कि वह कितने काबिल है। इस सीरीज के दोनों मैचों में शिवम दुबे ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रभावित किया। ख़ास तौर पर जिस तरह वह स्पिनर्स पर आक्रमण करते हैं वह क़ाबिल ए तारीफ़ है।” यशस्वी जायसवाल ने 68 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 63 रन बनाए। भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया।