U19 Asia cup 2025 में Vaibhav Suryavanshi ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया. मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में भारत के 14 साल के युवा खिलाड़ी ने चौंके और छक्के से माहौल बना दिया. वैभव ने महज 95 गेंदों में 171 रन बनाया, जो कि 10 दिनों में उनका दूसरा सतक था. वैभव सूर्यवंशी मैच की ओपनिंग में आए और तहलका मचा दिया. यह मुकाबला भारत और यूएई के बीच हो रहा है. युवा क्रिकेट सितारे ने ऐसा माहौल बनाया कि हर तरह एक बार फिर उनकी ही चर्चा है
UAE ने जीता टॉस
यूएई के खिलाफ मैच का रुख वैभव ने बदल दिया. मैच में टॉस यूएई ने जीता. यूएई के कप्तान यायिन राय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बल्लेबाजी मिलने के बाद भारत की ओर से ओपन करने वैभव सूर्यवंशी उतरे. वैभव पहले तो फील्ड पर आए तो गेंदबाजों को परखा.
फिर गेंदबाजों पर ऐसा हमला बोला कि दुबई के ICC अकैडम ग्राउंड में बस बैट की ही आवाज गूंजती रही. वैभव ने महज 56 गेंदों पर ही पहला शतक जड़ दिया. 84 गेंदों पर 150 रन और फिर 95 गेंदों पर कुल 171 रन जड़ दिए. वैभव की इस शानदार पारी में 14 छक्के और 9 चौके यानि कुल 23 बाउंड्री शामिल है.
दुबई में शानदार फॉर्म
2 दिसंबर को वैभव ने बिहार की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 108 रन बनाए थे. अब दुबई में वैभव एक नए और शानदार फॉर्म में खेले हैं. मौजूदा मैच में वैभव ने 10 गेंदों में 50 रन बना लिए थे. 50 और 100 रनों का टारगेट उन्होंने छक्कों के साथ पूरा किया. इस खेल में कप्तान आयुष म्हात्रे बस 4 ही रन बना सके. लेकिन वैभव ने खुद के दम पर मैच को भारत के पक्ष में खड़ा किया. वैभव 18वें ओवर में छक्का मारकर 92 रनों पर पहुंचे और 21वें ओवर में अपना शतक पूरा किया.
हुई थी शानदार शुरुआत
वैभव का क्रिकेट की दुनिया में शानदार सफर राइजिंग स्टार टूर्नामेंट से शुरु हुआ था. Asia Cup Rising Stars 2025 में भी वैभव ने UAE के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रन बनाएं थे. 4 मैचों में कुल 239 रन बनाए थे. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने शतक लगाया था. इन मैच और इनमें वैभव की परफॉरर्मेंस देखकर ऐसा लग रहा है कि वैभव भारत के अगले बड़े क्रिकेटिंग सुपरस्टार बनेंगे.
एशिया कप मैच
एशिया कप की शुरुआत 12 दिसंबर यानि आज से ही हुई है. इस पूरा टूर्नामेंट में जिस मैच पर सबकी निगाहें है वो 14 दिसंबर का मैच. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया से है. मलेशिया के साथ भारत का मुकाबला 16 दिसंबर को होगा. इसका सेमिफिनाले 19 दिसंबर और फिनाले 21 दिसंबर को होगा.

