IPL Auction 2026 : IPL के19वें सीजन के पहले क्रिकेट का सबसे हाई वोल्टेज इवेंट- आईपीएल मिनी ऑक्शन16 दिसंबर को अबु धाबी में दोपहर2.30 बजे से शुरु होगा. इन10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल237.55 करोड़ रुपए हैं. इतने रुपयों के बावजूद टीमों में बस77 खिलाड़ियों की जगह ही खाली है. यानि कि पैसा बहुत ज्यादा है और सीटें बहुत कम हैं. इस बार यहतालमेल कई रिकार्ड टूटने की वजह बन सकता है. इस निलामी को लेकर सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि क्या इस बार IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का27 करोड़ वाला रिकॉर्ड टूट पाएगा या फिर कोई इस आंकड़े के आस-पास भी पहुंच पाएगा क्या? IPL के पिछले मेगा ऑक्शन में उन्हें27 करोड़ में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था.
350 में बस 77
इस मेगा ऑक्शन के लिए 1390 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन BCCI ने बस 350 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. BCCI द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 350 खिलाड़ियों में बस 77 ही बिकेंगे क्योंकि टीमों में उतनी ही जगह खाली है. इन 77 स्लॉट में से 52 भारतियों और 25 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं. BCCI ने जिन प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है उनमें 16 इंटरनेशनल भारतीय,96 इंटरनेशनल विदेशी, 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेलिस और मोईन अली जैसे दिग्गज ऑक्शन में शामिल नहीं हैं. इसलिए इस बार का ऑक्शन बेहद सरप्राइज देने वाला हो सकता है.
IPL Auction 2026:पैसा-ताकत का खेल
टीमों के पर्स पर एक नजर अगर डाली जाए तो कुछ तस्वीरें साफ दिखती हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स यानि KKR के पास सबसे बड़ा पर्स 64.30 करोड़ का है. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स यानि CSK के पास 43.40 करोड़ का पर्स है. इस बार सबसे कम अमाउंच 2.27 करोड़ के साथ मुंबई इंडियन यानि MI मैदान में उतरेगी. ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख से 2 करोड़ के बीच है. 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ है. 30 खिलाड़ी 30 लाख के बेस प्राइस पर उतरेंगे. इतिहास कहता है कि मिनी ऑक्शन होने के बावजूज कुछ खिलाड़ियों पर बोली 15-20 करोड़ तक पहुंच सकती है.
कैसे चलेगा ऑक्शन
नीलामी की शुरुआत इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सेट से होगी. यह क्रम बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स में होगी. शुरुआती के सेट्स में ज्यादा समय मिलेगा और बार में एक्सलरेटेड राउंड में रफ्तार तेज होगी. जैसे ही 77 खिलाड़ी बिक जाएगें ऑक्शन खत्म हो जाएगा.
इस बार पर्स बड़े हैं और स्लॉट कम हैं तो कई सवाल हैं. क्या कल यानि 16 दिसंबर को कोई नया इतिहास बनेगा या पंत का रिकार्ड सुरक्षित रहेगा. इस मैदान में करोड़ों की जंग अपने चरम पर होगी.


