T20 World Cup 2026 Latest Update

इस साल भारत से T20 World cup नहीं देख पाएंगे क्रिकेट प्रेमी, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

T20 World Cup 2026 Latest Update : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मेंस टी20 वल्र्ड कप में अब बस तीन महीने ही बचे हैं. लेकिन इस साल भारतवासी भारत में बैठ कर ये मैच नहीं देख पाएगें. इस मैच के ब्रॉडकॉस्टिंग को लेकर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इसे मैच से पहले एक बड़े झटके के रुप में देखा जा रहा है.

इसकी वजह ये है कि जियोस्टार जो पहले स्टार इंडिया था उसने इस मैच के प्रसारण समेत आईसीसी इवेंट्स के सारे प्रसारण से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. अब मैच के भारत में प्रसारण पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. अगर नया ब्रॉडकास्टर फाइनल नहीं होता है तो भारत में टूर्नामेंट प्रसारण अधर में लटक सकता है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसका फिनाले 8 मार्च को होगा.

क्या है वजह : अगर हम इसकी वजहों पर बात करें तो इसका सीधा जवाब ये है कि जियोस्टार को यह डील घाटे की लग रही है. कंपनी का साफ कहना है कि डील मंहगी है और कमाई कम है. कंपनी को प्रॉफिट की जगह लगभग 25,760 करोड़ का घाटा हुआ है.

2023 में जब जियोस्टार ने 2024-27 के मीडिया राइट्स 3 अरब डॉलर यानि कि लगभग 25000 करोड़ में खरीदे थे, जिसका मतलब कंपनी को आईसीसी को हर साल लगभग 6000 करोड़ देने पड़ते थे. ड्रीम 11 जैसे गेमिंग एप्स पर बैन लगने के बाद सबसे बड़े विज्ञापनदाता पीछे हट गए जिससे एडवर्टाइजिंग रेवेवन्यू गिर गया. इसके अलावा कंपनी को सब्सक्रिप्शन ग्रोथ भी उम्मीद से कम मिली.

कंपनी को हुआ घाटा : कंपनी को 2023-24 में 12,319 करोड़ का अनुमानित घाटा हुआ है वहीं 2024-25 में घाटा बढ़कर 25,760 करोड़ हो गया. कंपनी ने अपने अकाउंट में पहले ही हजारों करोड़ ता प्रोविजन रखना शुरु कर दिया है यानि कि जियोस्टार ने मान लिया है कि पैसा डूबना तया है.

मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक के लिए वैलिड है…यानि जियोस्टार 2027 तक बाउंड तक हैं. हालांकि आईसीसी नया ब्रॉडकास्टर ढूढ़ रहा है लेकिन अगर कोई डील नहीं होती है तो जियोस्टार को मैच दिखाने ही होंगे

आईसीसी का क्या है अगला स्टेप : जियोस्टार के पीछे हटते ही आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजम प्राइम को ऑफर भेजा है, लेकिन तीनों का कहना है कि कीमत बहुत ज्यादा है. 2026-29 के लिए भी आईसीसी ने 2.4 अरब डॉलर की बेस प्राइस रखी है जिसकी वजह से खरीददार नहीं मिल रहा है.

भारत में खेला का ब्रॉडकास्ट मार्केट में दो ही खिलाड़ी हैं- सोनी और जियोस्टार. सोनी ने पहले ही क्रिकेट में भारी निवेश कर रखा है. बाकि बचे नेटफ्लिक्स ने क्रिकेट से दूरी बना ली है. अमेजन का स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो बहुत छोटा है. दुनिया भर में स्ट्रीमर्स अब महंगे स्पोर्ट्स राइट्स से सावधान और सेलेक्टिव हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now