Shubman Gill : शुभमन गिल मचाया धमाल- महज 17 दिन के अंदर जड़ा चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक…

Shubman Gill : न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे T20 मुकाबले में जब शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी तो भारत की शुरूवात अच्छी नही रही और ईशान किशन जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए टीम इंडिया को संभाला.

गिल की फॉर्म है जारी: शुभमन गिल लगातार अच्छे फॉर्म में है, पिछले ही वन डे सीरीज में शुभमन गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा और वह यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आने वाले विश्वकप में अपनी सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है,

शुभमन गिल ने अपने 126 रनों की पारी के दौरान 63 गेंदे खेली और 12 चौके और 7 छक्के उड़ाए शुभमन गिल की इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने इस तीसरे अहम टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य रखा. इसी तरह शुभमन गिल टी20 मैचों में शतक लगाने वाले 6 भारतीय बल्लेबाज बन गए है, वही वो तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज है जिन्होंने यह कारनामा किया हैं