Kuldeep Yadav : ईट-भठ्ठे से लेकर क्रिकेट तक की राह कुलदीप के लिए नही रहा आसान, देखिए- खूबसूरत फोटो..

Kuldeep Yadav : भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले बॉलर कुलदीप यादव को आज हर कोई जानता है। कुलदीप यादव स्पिन बॉलर रूप में जाने जाते हैं। कुलदीप यादव ने बोलिंग कर कई धुरंधर बल्लेबाजों का पसीना छुड़ाया है। कुलदीप यादव आज एक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। लेकिन इसके पीछे एक बड़ा संघर्ष रहा है। कुलदीप ने एक बार ऐसा खुलासा लिए कि हर कोई चौक गया। कुलदीप यादव ने कहा कि मैं निराश होकर सुसाइड करने वाला था। लेकिन पिता के समझाने पर फिर से हिम्मत कर खेल की तैयारी करने लगा।

एक इंटरव्यू में कानपुर के इस क्रिकेटर ने बताया कि 13 साल की उम्र में वह अंडर-15 टीम के लिए खेलना चाहता था, लेकिन टीम में उसका चयन नहीं हो सका। इससे वह इतना दुखी हुआ कि उसने आत्महत्या करने का भी फैसला कर लिया। इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा कि अंडर-15 टीम में सेलेक्शन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। इसके बाद भी चयन नहीं होने से वह मायूस थे। उन्होंने मन बना लिया था कि अब वह क्रिकेट छोड़ देंगे। हालांकि उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाया और वे आज यहां तक ​​पहुंचे हैं।

कुलदीप ने बताया कि वह स्कूल में मस्ती के लिए क्रिकेट खेलते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट में कुछ खास करें। इसी वजह से पिता ने कुलदीप को बहुत छोटी उम्र में ही कोच भेजना शुरू कर दिया था। शुरुआती दिनों में कुलदीप तेज गेंदबाज बनने का सपना लेकर ट्रेनिंग के लिए जाते थे, लेकिन कोच ने उनकी प्रतिभा को भांपते हुए उन्हें स्पिन के गुर सिखाना शुरू कर दिया। स्पिन गेंदबाजी को विपक्षी टीम को परेशान करता देख कुलदीप का आत्मविश्वास जागा और उन्होंने शेन वॉर्न की नकल करना शुरू कर दिया हालांकि वो वसीम अकरम को भी अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि वो एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में कुलदीप यादव की कुल आय करीब 2.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14.3 करोड़ रुपये आंकी गई थी जबकि सालाना आय 1.4 मिलियन डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल कुलदीप की कुल आय में 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।