Mohammed Shami ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब, कहा- “गर्व से कहता हूं कि में मुस्लिम..

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं। मगर साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। वे वनडे वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में शमी का प्रदर्शन लाजवाब रहा।

उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेला। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली। इसके बाद से वे छा गए। महज 7 मुकाबला उन्होंने खेला। जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट चटकाएं। इसी के साथ मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गए।

वायरल हो रही एक वीडियो

वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में पांच विकेट अपने नाम किए थे। उस दौरान की एक वीडियो खुब वायरल हुई है। जिसमें मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने के बाद नीचे झुकते हैं।

इस वीडियो (Video) के सामने आते ही हमारे पड़ोसी पाकिस्तान के लोगों ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी लोग यह कहने लगे की मोहम्मद शमी एक हिंदुस्तानी मुस्लिम हैं। पांच विकेट चटकाने के बाद वह सजदा करना चाहते थे। लेकिन डर की वजह से उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मोहम्मद शमी ने दिया पाकिस्तानियों को जवाब

हाल ही में मोहम्मद शमी ने इस बयानबाजी पर अपनी राय रखी है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, मैं मुस्लिम हूं। जहां इबादत करनी होगी करूंगा। कौन रोकेगा। बीते 13 दिसंबर को एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘यार सजदा कोई करना चाहे तो कौन रोकेगा।

मैं सजदा करना चाहूंगा तो मुझे कौन रोकेगा। मैं मुस्लिम हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से करता हूं कि मैं इंडियन हूं। यदि मुझे कोई दिक्कत होती तो मुझे यहां रहना ही नहीं चाहिए था। अगर सजदा करने के लिए मुझे किसी की परमिशन की जरूरत होती तो मैं इंडिया में रहता ही क्यों’।

सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं

मोहम्मद शमी ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह पांच विकेट लेने के बाद थक गए थे। इस वजह से वे घुटनों के बल बैठे थे। जिसे लोगों ने बड़ा मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें जब सजदा करना होगा वह करेंगे। उन्हें इसके लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है। इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के पास कोई काम नहीं है। वे इतने फ्री है इसलिए ऐसी बातें करते हैं।