Vande Bharat और Amrit Bharat एक्सप्रेस में क्या है अंतर? जानिए- सुविधा और किराया में फर्क…

Amrit Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की गई है और अब यह देश के कई इलाकों में शुरू भी हो चुकी है। आपने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में तो काफी सारी खबर सुन ली होगी और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जान लिया होगा। देश में हर रोज कई सारे लोग इसमें सफर भी करते हैं। लेकिन क्या आपने अमृत भारत एक्सप्रेस के बारे में सुना है?

अगर नहीं तो आपको बता दे कि अमृत भारत एक्सप्रेस को भी वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर ही तैयार किया गया है और इसमें कई सारी सुविधाएं में आपको मिलने वाली है। इसके साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया भी काफी कम होने वाला है। वंदे भारत एक्सप्रेस में आपको लेटने की सुविधा नहीं दी जाती है, जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस में आपको 12 स्लीपर्स और 8 जनरल कोच दिए जाते है।

इसके अलावा नई अमृत भारत एक्सप्रेस में सेंसर वाले नल और नई तकनीक वाले टॉयलेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रेन की हर सीट के पास में चार्जर पॉइंट और मॉडर्न तरीके के स्विच भी लगे होंगे।

इसके साथ ही आपको बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस में एक साथ 1800 यात्री सफर कर सकते है। ऐसे में काफी संख्या में लोग एक साथ सफर कर सकते है। ये भी वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाई गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई अमृत भारत एक्सप्रेस में किराया साधारण ट्रेनों के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा होगा, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस से कम होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस को मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खास तरह से बनाया गया है। इस ट्रेन में मिडिल क्लास के लोग कम पैसे में लग्जरी यात्रा कर सकेंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस को उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, झारखण्ड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चलाया जायेगा।