बेगूसराय में CM नीतीश ने पेप्सी प्लांट का किया उद्घाटन, 1 मिनट में 800 बोतल होगा तैयार

डेस्क : बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरे बिहार वासियों के लिए एक खुशखबरी वाली खबर निकल कर सामने आई हैं। दरअसल, बिहार के औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के असुरारी में में 550 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बेवरेज बॉटलिंग प्लांट (PEPSI BOTTLING PLANT) का उद्घाटन आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कर दिया है।

महज 11 माह में बनकर तैयार हुआ यह प्लांट : आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 55 एकड़ में फैले इतना बड़ा पेप्सी प्लांट केवल 1 वर्ष के अंदर ही बनकर तैयार हो गया। वरुण बेवरेज लिमिटेड (Varun Beverages Limited) ने इस पेप्सी प्लांट का निर्माण कराया है। बताते चलें कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट लगाने की शुरुआत हुई, जिसका आज उद्घाटन हो गया। अब बॉटलिंग का काम भी शुरू हो जाएगा।

1 मिनट में 800 बोतल होगा तैयार : वही मिली जानकारी के मुताबिक, इस पेप्सी प्लांट से 1 मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है। वरुण बेवरेज लिमिटेड के एचआर हिमांशु ठाकुर ने बताया कि इस प्लांट से मिरींडा, मानटेण्ड्यू, सेवनअप सहित अन्य पेय पदार्थ तैयार किए जाएंगे, जबकि प्लांट निर्माण का कार्य आदित्य बिल्ड वेयर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। प्लांट तक जाने के लिए बियाडा के मानक के अनुसार 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। यह प्लांट बिहार का पहला बाटलिग प्लांट होगा, चूंकि हाजीपुर स्थित बाटलिग प्लांट बंद हो चुका है।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार : जानकारी के मुताबिक, पेप्सी बाटलिंग प्लांट में करीब 500 लोगों को सीधे रोजगार दिया जा चुका है जबकि 700 से 800 लोगों को अप्रत्क्ष रूप से रोजगार से जोड़ा जाएगा। वरूण बेवरेज लिमिटेड के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने कहा है कि बिहार में उनकी कंपनी आगे भी निवेश करेगी और राज्य के साथ कंपनी के रिश्ते और भी प्रगाढ़ होंगे।