IND vs SL : दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

डेस्क : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। शनिवार को बीसीसीआई द्वारा टी-20 व टेस्ट मैच की 18 सदस्यीय टीमों का एलान किया गया था। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज़ 24 फरवरी से होना है। सीरीज की शुरुवात से पहले ही टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर , सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से टीम से बाहर हों गए है।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में खेला जाना है। भारत और वेस्ट इंडीज टी-20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। सूर्यकुमार यादव हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हो गए है। सूर्यकुमार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीत में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया व प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी मैच में 31 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी, सीरीज में कुल 107 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

भारत के स्टार पेसर दीपक चाहर पहले ही दाहिने जांघ में ग्रेड टियर की वजह से टीम से बाहर हो गए है। भारत बनाम वेस्ट इंडीज के आखिरी टी-20 में दीपक चाहर गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। दीपक चाहर भारत के शानदार गेंदबाज है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते समय दीपक ने 1.5 ओवर्स में 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे।तीन मैचों की शुरुवात,कल से लखनऊ में श्रीलंका और भारत के बीच खेली जाएगी। सूर्य कुमार यादव और दीपक चाहर टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है,दोनों खिलाड़ी रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे।