धर्मशाला में T20 मैच के लिए 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति लेकिन लखनऊ में दर्शक नहीं होंगे मौजूद

डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज की शुरुवात कल से होनी है।दोनो अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच पहला मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम लखनऊ (Atal Bihari Vajpayee Stadium Lucknow) में खेला जाना है। टी-20 इंटरनेशनल दर्शकों का पसंदीदा फॉर्मेट है। कम समय में रोमांचक मैचों को लिए दर्शक हमेशा ही उत्साहित रहते है।

कोरोना के कारण, पूरी क्षमता से दर्शकों की स्टेडियम में मौजूदगी प्रतिबंधित है। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार स्टेडियम में 50% उपस्थिति की ही अनुमति है। लखनऊ में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं है। इंडिया और श्रीलंका के मध्य 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले मैच में दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। जबकि 26 व 27 फरवरी को होने वाले दूसरे और तीसरे टी-20 मैचों में दर्शक स्टेडियम में मैच देख सकेंगे। दूसरा वा तीसरा टी-20 मुकाबला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में खेला जाएगा। 50% दर्शक स्टेडियम में मैच का आनंद उठा सकेंगे जबकि लखनऊ में दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नही है।

कोरोना की गाइडलाइंस के अनुसार सारी सावधानियां बरतना अनिवार्य है, 50 फीसदी दर्शकों की यह जिम्मेदारी होगी की वह सावधानी बरते व सरकार द्वारा ज़ारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन करें। भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आईसीसी मेन्स टी-20 टीम की नंबर 1 टीम है वहीं श्रीलंका मेन्स टीम की टी-20 रैंकिंग में नौवें पायदान पर है। श्रीलंका और भारत की टीम का सामना कल सीरीज के पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में होगा। भारत की टीम चाहेगी कि टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार रहे, वहीं श्रीलंका की टीम भारत को बराबरी की टक्कर देना चाहेगा।