IND vs SA T20 Live Score : कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाँच मैचों की टी20 श्रृंखला के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
बॉलर फ्रेंडली या बैटर का स्वर्ग? बुमराह की रफ़्तार करेगी फैसला

चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले अक्षर पटेल भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। लगातार गिरते विकेटों के बीच भारत मुश्किल में नज़र आ रहा था।
लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्रीज़ पर आते ही आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को संभाला और भारत को प्रतिस्पर्धी स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश की। एक ऐसे दौर में जब सभी बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे, हार्दिक की तेज़तर्रार पारी ने दर्शकों और टीम मैनेजमेंट को राहत दी और मैदान में नई ऊर्जा भर दी।
ND vs SA T20 Score
भारत ने पहले 20 ओवर में बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल महज 175 रन बनाएं है। आप देखना दिलचस्प होगी क्या भारतीय टीम कितने कम स्कोर को डिफेंड कर पाएगी। कटक के इस स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान अक्सर ओस (dew) आ जाती है, जिससे गेंदबाज़ों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं।
छोटा मैदान, बड़े शॉट आसान — बुमराह की वापसी पर टिकी सबकी निगाहें (IND vs SA T20 Live Score)

साथ ही स्टेडियम का आकार अपेक्षाकृत छोटा (IND vs SA T20 Live Score) होने के कारण बड़े शॉट लगाना आसान हो जाता है, जो गेंदबाज़ों के सामने और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसे में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह पर सबकी नज़रें होंगी कि वे इन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
ये भी पढ़ें : इस साल भारत से T20 World cup नहीं देख पाएंगे क्रिकेट प्रेमी, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

