IND vs BAN: रोहित शर्मा ने डाइव करते हुए भी लिया शानदार कैच, वीडियो वायरल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की टीमें कोलंबो में एक दूसरे से भिड़ रही हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेशी टीम 20 ओवर के बाद चार विकेट पर 79 रन बनाकर जूझ रही है। बांग्लादेश के बल्लेबाज तनजीद हसन, लिटन दास, अनामुल हक और मेहदी हसन मिराज पवेलियन में हैं। फिलहाल बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय क्रीज पर हैं।

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का कैच हुआ वायरल

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर मेहंदी हसन मिराज का शानदार कैच लपका। भारतीय कप्तान ने स्लिप के अंदर अपनी बायीं ओर गोता लगाकर एक शानदार जाल पकड़ा। बहरहाल, रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रोहित शर्मा के जाल पर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। गौरतलब है कि एशिया कप सुपर-4 राउंड का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के अलावा श्रीलंकाई टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस इवेंट का आखिरी आयोजन 17 सितंबर को किया जाएगा। एशिया कप के नाम पर भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के 2-2 अंक हैं। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में सफल रही तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 6 अंक हो जाएंगे। अब तक बांग्लादेशी टीम को सुपर-4 राउंड में एक भी जीत नहीं मिली है।