Virat Kohli सोशल मीडिया से करते हैं करोड़ों की कमाई, खुद बताई INCOME की सच्चाई

भारत में सेलिब्रेटिज को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। बॉलीवुड सितारों से लेकर भारतीय खिलाड़ियों तक सबकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर खूब है। भारत मे विराट कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर विराट कोहली के 256 मिलियन फॉलोवर्स है जो कि किसी भी भारतीजी सितारों से ज्यादा है। हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि Virat Kohli एक Instagram Post से 11 करोड़ रुपए तक कमाते है।

Virat Kohli ने किया कमाई का खंडन: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के हर एक पोस्ट से Virat kohli कितना कमाते है यह चर्चा का मुद्दा बन गया था। खैर अब Virat Kohli ने इन खबरों का खुद के एक पोस्ट से खंडन किया है। Virat kohli ने अपने एक पोस्ट में कहा कि मुझे जीवन मे जो कुछ भी मिला उसका मैं बेहद आभारी हूँ। जो भी बातें सोशल मीडिया पर मेरे कमाई के बारे में चल रही है वो सत्य नही है।

Hooper HQ की लिस्ट में Virat का 14वां नम्बर:

हाल ही Hooper HQ ने साल 2023 की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम रिच की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के मुताबिक virat kohli एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर की कमाई करते है। हूपर HQ की इस लिस्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में विराट कोहली का ओवरऑल टॉप 15 में 14 वा नंबर है।

इस लिस्ट में टॉप पर दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर Cristiano Ronaldo हैं। जो अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 27 करोड रुपए की कमाई करते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में से एक Lionel Messi हैं। जो की 21.49 करोड़ की कमाई करते है।