पांच भारतीय बल्लेबाज जो IPL 2022 में रिप्लेसमेंट के रूप में कर सकते है वापसी

IPL 2022 : आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज़ 26 मार्च 2022 से होगा। इस बार के आईपीएल सीजन में दो नई टीमों को जगह मिली है। कुल 10 टीमें इस विश्वप्रसिद्ध टी-20 लीग का हिस्सा रहेंगी। आईपीएल ऑक्शन के दौरान कुल 204 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने अपने बजट के अनुसार खरीदा। जहा कुछ खिलाड़ियों की अच्छी कमाई हुई तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। आईपीएल में अक्सर हर बार कभी चोट की वजह से तो कभी अपने व्यक्तिगत कारणों से कुछ खिलाड़ी लीग में हिस्सा नहीं ले पाते है, उस समय टीम मैनेजमेंट उनकी जगह रिप्लेसमेंट के रुप में अन्य किसी खिलाड़ी को शामिल करती है। आज हम बात करने जा रहे है 5 भारतीय बल्लेबाजों की जो रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जुड़ सके है-

सुरेश रैना : Mr. IPL ke नाम से मशहूर सुरेश रैना इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। रैना रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हो सकते है। सुरेश रैना टी -20 में नंबर 3 के बेहतरीन बल्लेबाज है। सुरेश रैना ने आईपीएल में खेले 205 मैचों में 32.5 की एवरेज से 5528 रन बनाएं है। इससे पहले रैना CSK की टीम से आईपीएल खेलते थे।

सौरभ तिवारी : सौरभ तिवारी नंबर 4 पर मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते थे। तिवारी टी-20 के अच्छे बल्लेबाज है व कई बार खुद के दम पर MI को जीत दिलाई है। आईपीएल में अबतक खेले हुए 93 मुकाबलों में तिवारी ने 28.7 के एवरेज से 1494 रन बनाए है। इससे पहले तिवारी MI की टीम का हिस्सा रहे है।

रजत पाटीदार : रजत पाटीदार दाहिने हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है, और ऑफ स्पिनर गेंदबाजी भी करते है। रिप्लेसमेंट के रूप में रजत को मौका दिया जा सकता है। अब तक रजत ने आईपीएल में 4 मैच खेला है जिसमे 17.8 की एवरेज से 71 रन बनाए है। रजत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेल चुकें है।

सचिन बेबी : सचिन बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है। मध्य क्रम में सचिन बल्लेबाजी का अच्छा ऑप्शन हो सकते है। सचिन बेबी ने अब तक खेले हुए 19 मैचों में 16.0 की एवरेज से 144 रन बनाएं है। इससे पहले सचिन बेबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।

रोहन कदम : रोहन कदम बाएं हाथ के बैंगलोर के बल्लेबाज है। इन्होंने अब तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। रोहन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 29 मैचों में 41.1 के एवरेज से 1027 रन बना चुके है। रोहन रिप्लेसमेंट के रूप में बल्लेबाजी का एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है।