बेगूसराय के युवक ने सीएम नितीश को दिखाया काला झंडा, जानिये क्यों कहा – परिवार की बेज्जती का लिया बदला

डेस्क : शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार “समाज सुधार अभियान” के तहत बेगूसराय पहुंचे थे। इसी दरमियान नीतीश कुमार वापसी के दौरान जैसे ही हेलीपैड के पास पहुंचे। तभी एक युवक ने काला झंडा दिखा दिया। बस होना क्या था ? मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद गिरफ्तार युवक ने जो कहा उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

गिरफ्तार युवक ने क्या कहा – पुलिस के सामने ही मीडिया कर्मियों को युवक ने बताया कि उसने अपने परिवार की बेइज्जती का बदला लिया है, उन्होंने कहा कि कई साल पहले एक बार उसके नेता लालू यादव बेगूसराय के मटिहानी में आये थे, तब जेडीयू के समर्थकों ने लालू जी को काला झंडा दिखाया था। लेकिन उस दिन से मैं घुट रहा था। उसी वक्त मैंने तय किया कि किसी दिन वह सीएम नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाकर अपने नेता औऱ गार्जियन लालू प्रसाद यादव की बेइज्जती का बदला लेगा। आज वह बदला पूरा हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी कारी यादव के रूप में की गई है।

आखिर युवक हेलीपैड के पास कैसे पहुंचा ? अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिरकार गिरफ्तार कारी यादव हेलीपैड के नजदीक कैसे पहुंचा। क्योंकि उस स्थल के समीप की किसी भी आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में युवक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है? फिलहाल, पुलिस के द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।