बेगूसराय के छौड़ाही में नशे में धुत्त युवक लहरा रहा था पिस्तौल, पुलिस ने पकड़ा

छौड़ाही (बेगूसराय) : जिले मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सतर्क छौड़ाही पुलिस ने शुक्रवार की रात देर रात ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव के बाहर तारीखाना के पास छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर बड़ी घटना घटने से रोक दिया । पुलिस छापेमारी में हथियारबंद अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस अपराधियों की खोज में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार युवक शाहपुर पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के साथ रह रहा था। जिस कारण पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव के बाहर के सुनसान स्थल पर ईट सोलिंग सड़क किनारे स्थित तारीखाना पर नशे मे धुत हो बाइक सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश हल्ला हंगामा कर रहे थे। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना छौड़ाही पुलिस के गश्ती दल को दी। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सतर्क छौड़ाही पुलिस की गश्ती टीम उक्त स्थल पहुंची। पुलिस को देखते ही हथियारबंद बदमाश वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर निवासी रामपुकार पासवान के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को दबोच लिया। अन्य हथियारबंद बदमाश अंधेरे का फायदा उठा फसल की आड़ लेते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस ने तलाशी के दौरान चंदन पासवान के कमर से एक देशी लोडेड पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस उसके जेब से बरामद किया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी का कहना था कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया है।

दूसरी तरफ शाहपुर पंचायत के एक पंचायत प्रतिनिधि के साथ हमेशा साए की तरह साथ रहने वाले युवक चंदन पासवान की गिरफ्तारी के बाद मौके पर देर रात लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों का कहना था कि इसी जगह दस दिन पहले 16 फरवरी को कुछ लोगों ने एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर एक पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले किया था।आज पुलिस खुद अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिस कारण गांव में घात प्रतिघात की आशंका से सभी ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। वही आरोपित के स्वजन साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को पीएचसी छौड़ाही मे स्वास्थ्य जांच करा जेल भेज दिया गया। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक युवक चंदन पासवान को पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है।