Kohli के शतक पर कोच Rahul Dravid का बयान, शतक के लिए दबाव नही, 50-60 रनों से भी चल जाएगा काम

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli)इन दिनों बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली का बल्ला काफी समय से शांत है. लगभग 3 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के बल्ले से कोई भी शतक नहीं आया है. कल से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट के समर्थक व विराट कोहली के चाहने वालों को उनके 71 वें शतक का इंतजार रहेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पिछली 76 पारियों में कोहली ने कोई भी शतक नहीं लगाया है.

साल 2019 में लगाया था शतक

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. डे नाइट टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने शतक जड़ा था. ईडेन गार्डेंस(Eden Gardens) के मैदान पर कोहली ने 136 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद से कोहली ने 17 टेस्ट मैच, 21 एकदिवसीय मैच व 25 टी – 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें एक भी शतक नहीं आया है. विराट कोहली के शतक को लेकर भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है.

टीम की जीत में दें योगदान

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने कहा कि विराट कोहली के लिए शतक जड़ना जरूरी नहीं है. बल्कि वह टीम की जीत में योगदान दें हमारे लिए इतना ही काफी हैं. विराट के अंदर प्रेरणा की कोई कमी नहीं है और न ही उन्हें किसी और से प्रेरणा लेने की जरूरत है. द्रविड़ ने कहा कि हर खिलाड़ी के कैरियर में ऐसा दौर आता है और ऐसे में जरूरी नहीं है कि एक खिलाड़ी शतक ही लगाए.

मैच जिताने वाली पारियां हो शामिल

मुश्किल हालात में केपटाउन में विराट की 79 रनों की पारी शानदार थी. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोहली ने अपने जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उसके बाद से लोगों को उनसे हमेशा शतक की उम्मीद रहती हैं. उससे कम लोगों को कुछ भी मंजूर नहीं होता. एक कोच होने के नाते हम उनसे शतकीय पारी की नहीं बल्कि मैच जिताऊ पारी की उम्मीद करते हैं भले ही वह 50- 60 रन ही क्यों न हो.