सोशल मीडिया पर Rishabh Pant की जमकर हो रही है प्रशंसा, इंग्लैंड में किया ऐसा काम

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कल से एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया. हालांकि टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma)कोरोना संक्रमण के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ ही बाहर घूमने टहलने भी जा रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) से लेकर ऋषभ पंत(Risabh Pant) तक सभी अपने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर ऋषभ की प्रशंसा

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए यह शेयर किया कि जब वह और उसके दोस्तों ने ऋषभ पंत से सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट किया तो ऋषभ ने उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा.इसके बाद वे पुल के नीचे बैठे एक बेघर व्यक्ति के पास गए और उसे कुछ खाने पीने के लिए दिया. पंत के इस काम की सोशल मीडिया पर लोग प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों के द्वारा ऋषभ के इस काम की काफी सराहना की जा रही है और लोग उन्हें दयालु बता रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह होंगें कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के हाथों में होगी. ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच कल खेला जाएगा. रोहित ही जगह बैकअप ओपनर के रूप में मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व करने वाले जसप्रीत बुमराह 36वें कप्तान होंगे.

एकमात्र टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत( विकेटकीपर),केएस भरत( विकेटकीपर),मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव