IND vs AUS : कप्तान फिंच ने खोला राज, भारतीय टीम के इस धुरंधर खिलाड़ी से डरी हुई है AUS टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत कल यानी 20 सितंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के एक विस्फोटक खिलाड़ी से डरी हुई है. मीडिया से बातचीत करते हुए खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच(Aaron Finch) ने इस बात का खुलासा किया है.

ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान एरॉन फिंच के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) को हल्के लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेगी. प्रेस में बात करते हुए एरोन फिंच ने कहा,“मैच के किसी भी स्तर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

लेकिन जो यह कह रहा है कि उन्हें अब नजरअंदाज किया जा सकता है, तो वह एक बहादुर व्यक्ति होगा. उन्होंने अब तक 15 वर्षों के लिए दिखाया है कि वह अब तक की महान खिलाड़ियों में से एक है. खासकर टी-20 क्रिकेट में वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने खेल को विकसित कर आगे बढ़ाया है.” एरॉन फिंच ने आगे कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जो हासिल किया है उसे कम में नहीं आ सकते हैं.

एशिया कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. सुपर- 4 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71 वां शतक जड़ा. साल 2019 के बाद से यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था. विराट कोहली एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने छह मुकाबलों में 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

Exit mobile version