Asia Cup 2022: युजवेंद्र चहल का खुलासा, कोच और कप्तान के ‘स्पेशल टिप्स’ ने बनाया बेहतर

पिछले साल में टी20 वर्ल्ड कप में स्टार लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल(युजवेंद्र चहल) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. जिसके बाद भारतीय सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर कई तरह के सवाल उठे. हालांकि आईपीएल 2022(IPL) में अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स(RR) के लिए शानदार प्रदर्शन कर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की. अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में और टी20 वर्ल्ड कप में चहल की अहम भूमिका होगी. यजुवेंद्र चहल ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा( Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) को दिया है.

‘रोहित शर्मा की सलाह काम आई’ यजुवेंद्र चहल ने बताया उन्होंने आईपीएल 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत की थी. साथ ही उन्होंने कप्तान से यह सलाह भी मांगी कि कहा उन्हें सुधार करने की जरूरत है? चहल ने बताया आईपीएल 2022 में उन्होंने कप्तान के सुझाव पर काम किया और यह उनके लिए बेहद कारगर साबित हुआ. यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में 27 विकेट अपने नाम किया. इंडियन प्रीमियर लीग में यह उनका अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. चहल ने बताया कि रोहित ने उन्हें पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की सलाह दी थी.

कोच द्रविड़ से मिली थी मदद यजुवेंद्र चहल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारतीय कोच का मैसेज साफ था. चहल ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि आपको डेथ ओवरों और पावरप्ले के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ सकती है. चहल ने कहा कि राहुल द्रविड़ की इस बात का मुझ पर काफी असर हुआ. और मुझे अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिली. साथ ही स्टार स्पिनर ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) की भी तारीफ की. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.