Akash Ambani ने मुंबई इंडियंस के लिए ऐसे कठिन फैसले , जिसकी क्रिकेट जगत के लोग ने भी दी दाद

डेस्क : आकाश अंबानी(Akash Ambani) को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने 27 जून को डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. पिता मुकेश अंबानी के पद से कार्यभार छोड़ने पर आकाश अंबानी को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

बीते सालों में मिली जिम्मेदारियों को आकाश ने बखूबी निभाया है. वह चाहे क्रिकेट की दुनिया की हो या फिर फैमिली बिजनेस. विश्वप्रसिद्ध, कैश रिच लीग आईपीएल की सबसे सफल टीम है मुंबई इंडियंस. मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्री के पास है और इस फ्रेंचाइजी को अब आकाश संभाल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए आकाश ने कई कठिन फैसले लिए है जिससे उनके दूरदर्शी होने का पता चलता है. ऑक्शन में आकाश अंबानी (Akash Ambani) काफी एक्टिव दिखाई देते है. मुंबई इंडियंस की किट डिजाइनिंग में भी आकाश बहुत दिलचप्सी दिखाते हैं. मुश्किलों के दौरान वह टीम का उत्साह बढ़ाते है.

चोटिल जोफ्रा आर्चर पर लगाई थी बाज़ी आकाश ने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ऐसे अहम फैसले लिए जिनपर बाद में कई सवाल भी खड़े हुए, मगर उनकी प्लानिंग समझने के बाद हर किसी ने सबने उनके फैसले की सराहना की. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आकाश ने इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगाई जिसका इस सीजन में न खेलना तय था. यह जानने के बावजूद आकाश ने जोफ्रा आर्चर की 8 करोड़ में बोली लगाकर टीम में शामिल किया. उनके इस फैसले पर कई सवाल खड़े हुए पर आकाश के जवाब से सबकी बोलती बंद हो गई. आकाश अंबानी ने कहा कि वह सिर्फ इस आईपीएल सीजन की ही नही बल्कि आगे की भी सोच रहे हैं. अगले सीजन जब आर्चर फिट होंगें तो वह बुमराह के साथ मुंबई के लिए अहम साबित होगें.

नए सीजन की शुरुवात से पहले बड़ा कदम मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी से अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आकाश ने इन तैयारियों के लिए बड़ा कदम भी उठाया है. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में तीन सप्ताह के लिए एक्सपोजर तौर का आयोजन किया है जो जुलाई में शुरू होगा.