तीन साल बाद टूटा मिताली राज का यह रिकॉर्ड, हरमनप्रीत कौर बनी भारत की टॉप बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिखर तक पहुंचाने में मिताली राज (Mithali Raj) का अहम योगदान रहा है. मिताली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है. भारतीय टीम के कई ऐसे रिकॉर्ड्स है जिनपर मिताली का नाम है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड मिताली के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का था जिसे अब मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने नाम कर लिया है.

श्रीलंका के खिलाफ बनाया यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान हरमनप्रीत कौर ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया. सीरीज में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों में 31 व 39 रन बनाए. इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई.

टी -20 में दो हजार से अधिक रन हरमनप्रीत कौर ने 124 मुकाबलों की 111 पारियों में एक शतक व 6 अर्धशतक की मदद से 2411 रन बनाए हैं. उनसे पहले मिताली राज ने 89 टी -20 मैचों की 84 पारियों में 17 अर्धशतकीय परियों की मदद से 2364 रन बनाए थे. मिताली ने टी -20 क्रिकेट में आखिरी मुकाबला 3 साल पहले खेला था और तबसे यह रिकॉर्ड उनके नाम था.

तीसरे नंबर पर है स्मृति मांधना दोनो दिग्गज महिला खिलाडियों के बाद तीसरे पायदान पर युवा बल्लेबाज स्मृति मांधाना(Smriti Mandhana). बाएं हाथ की शानदार ओपनर मांधना के नाम 86 मैचों की 84 पारियों में 2011 रन हैं. इस दौरान मांधना के बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारियां भी आईं.

टॉप- स्क्रोरर है सूजी बेट्स महिला टी- 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे रनों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स(Suje Bates) के नाम है. बेट्स के बल्ले से 126 मैचों की 123 पारियों में 3380 रन आएं है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक व 21 अर्धशतक भी लगाएं हैं.