जानिए कितने पढ़े लिखे हैं Mukesh Ambani के बच्चे करते हैं यह काम, इतनी है सेलरी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सफल उद्योगपतियों में से एक हैं। वे रिलायंस के मालिक हैं। रिलायंस कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शुमार है। अब मुकेश अंबानी के साथ-साथ अब उनके बच्चे इस कंपनी को आगे बढ़ाने के दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी ने बड़ी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। और अपने पिता और दादा की तरह उनका हाथ भी बिजनेस में काफी मजबूत है। आज वे रिलायंस कंपनी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों की शैक्षणिक योग्यता, उनका काम और सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

आकाश अंबानी

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अमेरिका के रोड आइलैंड की सबसे प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपने पिता का अनुसरण करते हुए बिजनेस में उनका हाथ बटाया है। वर्तमान में आकाश रिलायंस जिओ के अध्यक्ष हैं। इसके अंतर्गत टेलीकॉम सर्विस और जिओ सिनेमा आता है।

सैलरी की बात की जाए तो अंबानी परिवार के किसी भी सदस्य के वेतन का खुलासा नहीं किया गया है। मगर अनुमानित तौर पर उनकी मासिक सैलरी लगभग 45 लाख रूपए बताई जा रही है।

ईशा अंबानी

अपने जुड़वा भाई की तरह ईशा अंबानी भी व्यापार के क्षेत्र में अच्छी खासी समझ रखती हैं। इतना ही नहीं ईशा एक ट्रेंड बिजनेस एनालिस्ट और कंसलटेंट है। अमेरिका के टॉप फॉर्म में कुछ समय के लिए काम करने के बाद ईशा अंबानी ने अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन किया। आपको बता दें कि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के डायरेक्टर के पद पर हैं। ईशा अंबानी की अनुमानित सैलरी 35 लाख रुपए बताई जा रही है।

अनंत अंबानी

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एनर्जी विंग के हेड के रूप में काम करते हैं। इतना ही नहीं अनंत अंबानी जिओ प्लेटफार्म और रिलायंस रिटेल वेंचर के बोर्ड मेंबर्स में शामिल है। अनुमानित रूप से अनंत अंबानी की मासिक सैलरी 35 लाख रुपए बताई जा रही है।