Delhi Metro में क्यों नहीं होता टॉयलेट, जानें क्या है असली वजह

Delhi Metro: अगर आप दिल्ली मेट्रो में हर रोज सफर करते हैं हम तो आपने एक बात जरूर नोटिस किया होगा कि बाकी सभी ट्रेनों के अलावा इस मेट्रो में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. अपने सफ़र के दौरान सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन में जरूर देखा होगा कि उसमें शौचालय के लिए टॉयलेट की व्यवस्था की जाती है. तो लिए आज इसी बात को समझते हैं और जानते हैं कि आखिर दिल्ली मेट्रो में इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई है?

दरअसल, मेट्रो स्टेशन के अंदर कई टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. लेकिन ट्रेन के अंदर एक भी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की जाती है. इसका एक छोटा सा उदाहरण समझे तो मेट्रो में खास कर शौचालय की व्यवस्था इसलिए नहीं दी जाती है कि लोगों को सफल करने में समस्या हो सकती है. और दूसरी सबसे बड़ी बात की मेट्रो को साफ सफाई के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर शौचालय की व्यवस्था होती है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये है कारण

मेट्रो में शौचालय न देने का सबसे बड़ा कारण यह है कि किसी भी मेट्रो स्टेशन से दूसरे मेट्रो स्टेशन पहुंचने में लगभग दो से तीन मिनट का समय लगता है. ऐसे में अगर आप शौचालय जाना चाहते हैं तो नेक्स्ट स्टेशन पर उतरकर स्टेशन के अंदर बने शौचालय में आसानी से जा सकते हैं.

आधिकारिक बयान भी नहीं आया सामने

हालांकि, अभी तक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन अगर टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप रेलवे स्टेशन के अंदर बने टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं अभी कुछ ऐसे स्टेशन है जहां पर यह सुविधा नहीं दी गई है.