Friday, July 26, 2024
Railway News

रेलवे में First-AC का टिकट इतना महंगा क्यों होता है? क्या-क्या मिलती है सुविधाएं, जानें-

Railway : भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है और इसमें हर रोज करोड़ों लोग अपना सफर पूरा करते हैं। ट्रेन में कई प्रकार के कोच होते हैं जो हर वर्ग के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। जो लोग अधिक खर्च उठा सकते हैं उनके लिए AC वाले कोच होते हैं और जो लोग मीडियम क्लास के हैं, उनके लिए स्लीपर और जनरल कोच होते हैं।

इसके अलावा ट्रेन में लग्जरी लाइफ़स्टाइल और खास व्यवस्थाएं भी दी गई है। हालांकि ट्रेन के जनरल से लेकर AC कोच तक के किराए में काफी अंतर होता है। ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि आखिर फर्स्ट AC में ऐसी क्या सुविधा मिलती है जिससे इसका किराया ज्यादा होता है? आइये जानते है विस्तार से…..

लगा होता है AC

जिस प्रकार ट्रेन के थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच में एसी लगा होता है वैसा ही एसी फर्स्ट AC कोच में लगा होता है। लेकिन सीटों की संख्या और प्राइवेट स्पेस के कारण फर्स्ट एसी का किराया ज्यादा होता है। थर्ड एसी कोच में स्लीपर की तरह बैठने की व्यवस्था होती है और इसमें AC लगा होता है। इसलिए इसकी टिकट रेट थोड़ी कम होती है। लेकिन, First AC में व्यवस्था थोड़ी अलग होती है। फर्स्ट एसी कोच में साइड वाली सीटे नहीं होती हैं।

मिलती है प्राइवेसी

जबकि फर्स्ट एसी कोच में अलग-अलग केबिन और स्लाइडिंग दरवाजे होते हैं। एक केबिन में दो या चार सीट होती है और इसमें अपर बर्थ वाला सिस्टम नहीं होता है। कई कोच में फर्स्ट एसी में वाश बेसिन भी लगे होते है। अगर आप दो लोग हैं तो इसे एक कमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके दरवाजे को अंदर से बंद कर सकते हैं और इस केबिन के फ्लोर पर कारपेट भी लगा होता है। इसलिए प्राइवेसी मिलने के कारण इसका किराया ज्यादा होता है।

ट्रेन में ही बनता है खाना

रेल के बाकी कोच में ट्रेन के बाहर से खाना आता है जबकि फर्स्ट एसी कोच के यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट जैसा एक कार्ट मेनू होता है, जिसमें से यात्री अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों में उपलब्ध है।

टिकट में जुड़ा होता है खाने का पैसा

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको फर्स्ट एसी कोच में फ्री में खाना मिलता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपसे खाने का पैसा टिकट के किराये में ही जोड़कर ले लिया जाता है। इसलिए फर्स्ट एसी क्लास का किराया महंगा होता है।

आरामदायक सीट

आपको बता दें सेकंड एसी और थर्ड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी की सीट ज्यादा चौड़ी और आरामदायक होती है। फर्स्ट एसी में ऊपर की सीट पर जाने के लिए आप सीढ़ी का इस्तेमाल कर सकते है। जबकि, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में ऊपर वाली सीट या बर्थ पर जाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।