आखिर रेलवे में First AC का टिकट इतना महंगा क्यों होता है? क्या-क्या मिलती है सुविधाएं, जानें-

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर रोज लगभग लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. जिनके सुरक्षा और रखरखाव के लिए रेलवे नियमों में अक्सर बदलाव करता रहता है. अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं या फिर आप ट्रेन से सफर करते हैं.

तो आपको यह बात पता होगी कि ट्रेन का टिकट अलग अलग तरह का होता है जैसे कि जर्नल टिकट, स्लीपर टिकट, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी का टिकट होता है. जो आप पर डिपेंड करता है कि आप किस टिकट से सफर करना चाहते हैं. क्योंकि इन टिकटों का किराया भी अलग-अलग होता है.

स्लीपर टिकट जनरल टिकट की तुलना में 2 गुना अधिक होता है. वही फर्स्ट एसी का टिकट थर्ड एसी की तुलना में 3 गुना अधिक होता है. यानी एक फर्स्ट एसी टिकट की कीमत में आप प्लेन के जरिए सफर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इतना अधिक किराया देने के बाद यात्रियों को रेलवे द्वारा क्या-क्या सुविधा दी जाती है.

First AC में मिलती है ये सुविधाएं

First AC में यात्री को बाकी कैटेगरी ओं की तुलना में अधिक सुविधाएं दी जाती हैं. जाहिर सी बात है इतना अधिक किराया लगने के बाद बाकी सीटों की तुलना में सुविधा अधिक होनी चाहिए. फर्स्ट एसी में यात्री को एक पर्सनल केबिन दिया जाता है जिसमें 2 सीट होते हैं.

इसके अलावा टिकट में इंक्लूड चार्ज नाश्ता, चाय, कॉफी और खाना फ्री दिया जाता है. वही फर्स्ट एसी में मिलने वाला खाना भी बाकी डिब्बों की तुलना में अधिक टेस्टी होता है. खाना कॉफी और चाय बनाने वाले उपयोगी चीजों की क्वालिटी भी अच्छी रखी जाती है.

प्राइवेसी मेंटेन के लिए भी बेहतर सुविधा

अगर आप अपने फैमिली के साथ किसी ऐसे ट्रिप पर जाना चाहते हैं. जहां आपको प्राइवेसी मेंटेन करने की जरूरत है. तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. आप फर्स्ट एसी का टिकट निकाल कर आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं क्योंकि इसमें 2 सीट ही दिया जाता है.

ऐसे में आप दोनों सीटों को बुक कराकर केबिन को बंद कर प्राइवेसी मेंटेन कर सकते हैं. First AC मिलने वाली सुविधाओं के बाद दूसरा नंबर प्राइवेसी मिंटन का ही आता है. अगर आप डिस्टर्ब और शोर-शराबा से बचना चाहते हैं. तो आप फर्स्ट एसी का टिकट करवा सकते हैं.

साफ सफाई का रखा जाता है पूरा ध्यान

वैसे तो ट्रेन के डिब्बों में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. लेकिन फर्स्ट एसी क्लास की डिब्बों में बेहतर साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है. जिसमें टॉयलेट से लेकर डिब्बे के अंदर भी बढ़िया से साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है. अगर आप प्राइवेसी शोर-शराबे और बेहतर फैसिलिटी के साथ ट्रेन में सफर करना चाहते हैं. तो फर्स्ट एसी का टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं.