Property Auction : सस्ते में खरीद लीजिए दुकान और मकान, इस दिन लगानी होगी बोली, बस करें ये काम

Property Auction : अपने घर का सपना आखिर किसको नहीं होता है। सभी लोग खुद का घर खरीदने के लिए दिन रात जतन करते हैं। हर लोग चाहते हैं उनको पसंदीदा घर मिले। इसके लिए सब अपने कमाई का बड़ा हिस्सा को संजो कर रखते हैं।

ताकि अपने सपनों का आशियाना बसा सके। लेकिन मौजूदा समय में घर के दामों में जिस तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है उससे यह साफ उसके कारण बहुत लोग अपना मनपसंद घर नहीं खरीद पाते हैं। इतना मेहनत करने के बाद भी पैसे जुटा नहीं पाते हैं जिसके कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसे लोगों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एक अच्छा मौका लेकर आया है। इस बैंक के कारण आप घर को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। बैंक के इस खास ऑफर का फायदा कोई भी उठा सकता है। इसके लिए कोई फिक्स्ड पैरामीटर नहीं है।

इसके लिए कोई दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) इ-ऑक्शन (E-Auction) के तहत सस्ते दामों में घर बेच रहा है। पीएनबी (PNB) इस ई-ऑक्शन (E-Auction) में रेसिडेंशियल (Residential Property) मतलब की रहने वाला घर, कमर्शियल (Commercial Property), खेती से जुड़ी प्रॉपर्टी (Farming Land), इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी (Industrial Property) इत्यादि का नीलामी करेगा।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का ई-ऑक्शन (E-Auction) 20 जुलाई को होगा। इसकी जानकारी खुद बैंक ने ट्वीट करके दी। आपको बता दें उससे पहले भी पीएनबी ई ऑक्शन (PNB E-Auction) कर चुका है। इससे पहले बैंक ने 6 जुलाई को संपत्तियों की नीलामी की थी।

आपको बता दें जो लोग बैंक से कर्ज लेते हैं तथा उस पैसे को नहीं चुका पाते हैं वैसे लोग के प्रॉपर्टीज का बैंक नीलामी करती है। जैसा कि आपको पता होगा कि लोन लेने के लिए अलग-अलग संपत्ति को गारंटी के रूप में रख देते हैं। और जब ऐसे लोग लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक उनके संपत्तियों को बेचकर पैसा वसूलता है।