IRCTC रात 11.45 बजे से सुबह 12.30 बजे तक टिकट बुकिंग की अनुमति क्यों नहीं देता? ये है वजह..

Indian Railway: हर रोज भारतीय रेलवे से लाखों लोग सफर करते हैं. लोग लंबे सफर के लिए ट्रेन का सफर करना ज्यादातर पसंद करते है. सफर शुरू करने के लिए लोग पहले ट्रेन में स्लीपर या फिर एसी कोच के लिए रिजर्वेशन टिकट कराते हैं. हालांकि टिकट ऑनलाइन और विंडो के माध्यम से बुक होता है.

वैसे तो आजकल अधिकतर टिकट ऑनलाइन (Online Ticket Booking) माध्यम से ही बुक किया जाता है. वहीं अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करवाते हैं. तो उसके लिए आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे के बीच का समय दिया जाता है. लेकिन अगर आप जनरल टिकट लेना चाहते हैं. तो आप दिन में कभी भी जाकर टिकट ले सकते हैं.

लेकिन आपको यह जरूर मालूम होगा कि 24 घंटे के बीच में 45 मिनट ऐसा समय होते हैं. जब किसी भी प्रकार का टिकट बुक नहीं किया जाता है. जी हां यह बिल्कुल सही है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा रात के 11:45 बजे से लेकर 12:30 बजे तक किसी भी प्रकार का टिकट बुक (Ticket Booking) नहीं किया जाता है. आखिर इसके पीछे क्या कारण है जानते हैं?

बता दे कि पहले भारतीय रेलवे (Indian Railway) टिकट की बुकिंग सिर्फ 11:30 बजे तक ही करती थी. यानी करीब 1 घंटे तक टिकट बुकिंग (Ticket Booking) नहीं की जाती थी. लेकिन लगातार यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए.

यह फैसला लिया और टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम कर दिया है. यानी आम से रात्रि 11:45 बजे तक आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. यानी कुल 15 मिनट का समय कम किया गया है. लेकिन अभी भी यह बात जानना जरूरी है कि आखिर 45 मिनट तक टिकट क्यों नहीं बुक किया जाता है.

इसी वजह से नहीं होती है ट्रेन की टिकट बुकिंग

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा रात के 11:45 बजे से लेकर 12:30 बजे तक टिकट बुकिंग ना होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि सर्वर का डाउन होना. बता दें कि रेलवे इस समय अंतराल में अपने सर्वर को अपडेट करता है.

इसी कारण से यात्री न तो टिकट बुक (Ticket Booking) कर सकता है और ना ही पीएनआर नंबर से किसी भी टिकट की जानकारी ले सकता है. और ना ही किसी तरह से टाइम स्टेटस चेक कर सकता है. क्योंकि काम को पूरी तरीके से बंद कर दिया जाता है.

हर रोज 7 से 8 लाख लोग करते है टिकट बुकिंग

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की आईआरसीटी IRCTC वेबसाइट से हर रोज 7 से 8 लाख लोग टिकट बुकिंग करते हैं. आज भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. इतनी भारी संख्या में टिकट बुकिंग और लेनदेन संबंधी डाटा को एक्सचेंज करने के लिए भारतीय रेलवे रात के 11:45 बजे से लेकर 12:30 बजे तक का समय लेती है. इस 45 मिनट में सभी डाटा को एक्सचेंज करना होता अगर इस बीच कोई डुप्लीकेट कॉपी आ जाती है. तो इससे काफी नुकसान हो जाता है.

ट्रांजैक्शन क्यों फेल ?

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा अगर डाटा सेफ्टिंग (data shifting) के दौरान किसी भी प्रकार का काम या टिकट बुकिंग किया जाता है. तो डाटा एक्सचेंज (data shifting) में प्रॉब्लम आ सकती है. ऐसे में इसीलिए टिकट बुक नहीं किया जाता है क्योंकि सबसे बड़ी बात ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है. खासकर इसीलिए भारतीय रेलवे इस 45 मिनट के बीच में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं करती है.