Threads App: Twitter को टक्कर देने आ गया Meta का नया ऐप, महज 3 घंटे में 5M लोगों ने किया साइनअप…

Threads App: ट्विटर को टक्कर देने के लिए अब मेटा का थ्रेड्स ऐप तहलका मचा रहा है. एक तरफ एलन मस्क के ट्विटर पर लगातार बदलाव से लोग नाराज है. तो वही मेटा के थ्रेड्स ऐप (Threads App) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इतना ही नहीं लांच होने के करीब 3 घंटे बाद इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इस ऐप को 100 देशों में लॉन्च किया गया है. बुधवार को मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इस ऐप के माध्यम से आप अपने फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और रिलेटिव सहित अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं.

डेस्कटॉप मोड में भी करें इस्तेमाल

Instagram Threads हुबहू ट्विटर के जैसा ही काम करेगा लेकिन कंपनी ने इसको इंस्टाग्राम जैसे फीचर से जोड़ा है. बता दें कि जबसे Twitter में पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दिया. तब से भारी संख्या में यूजर्स उस प्लेटफार्म से हट चुके हैं.

ऐसे में मेटा का यह एक शानदार कदम है जो ट्विटर से हटे यूजर्स को अपने इस प्लेटफार्म से जोड़ सकता है. हालांकि मेटा इस प्रयास में तेजी से काम कर रहा है. अच्छी बात यह है कि, आप इस ऐप को मोबाइल के साथ-साथ डेक्सटॉप पर भी यूज कर सकते हैं.

Twitter में पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन

एलन मस्क ने हाल ही के दिनों में ट्विटर यूजर्स के लिए रीड लिमिट सेट कर दिया है. जिसमें ट्विटर यूजर्स 1 दिन में लगभग 10,000 पोस्ट और अनवेरीफाइड यूजर्स 1000 पोस्ट वही न्यूली एड यूजर्स 1 दिन में केवल 500 पोस्ट पढ़ या देख सकेंगे.

वहीं अगर लिमिट खत्म हो गया तो ट्विटर ऐप काम करना पूरी तरीके से बंद कर देगा. यानी आप फ्रेश ट्विट्स नहीं देख सकेंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लाए हैं. जिसकी मदद से आप लिमिट पूरी होने के बावजूद भी फ्रेश ट्विट्स देख पाएंगे.