Indian Railway : क्या होता है करंट टिकट? ट्रेन चलने से कुछ मिनट पहले होता है कंफर्म, जानें –

Indian Railway : अक्सर हम ट्रेन में लंबे सफर के लिए पहले से टिकट रिजर्वेशन करवाना पसंद करते हैं। जिससे कि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में यदि आपको इमरजेंसी में टिकट ना मिले तो रेलवे करंट टिकट (current ticket) की भी सुविधा प्रदान करता है।

इसमें ट्रेन (Indian Railway) चलने से कुछ देर पहले भी आपको कंफर्म टिकट मिल जायेगा। मगर इसके बारे में काफी कम लगों को जानकारी होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आखिर करंट टिकट (current ticket) क्या है।

क्या होता है करंट टिकट लेने का तरीका?

सबसे पहले यदि आपको ऑफलाइन टिकट लेना है, तो आपको एक रिजर्वेशन फॉर्म भरना होगा एवं यह फॉर्म बिलकुल नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म जैसा ही होता है। इसके बाद उस ट्रेन में रिजर्वेशन सीट के अतिरिक्त खाली सीटों का स्टेटस चेक किया जाएगा एवं सीट खाली हुई तो बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के आपका टिकट बुक हो जाएगा।

तत्काल और current ticket में अंतर

तत्काल टिकट (tatkal ticket) की बुकिंग यात्रा से पहले ही की जाती है। एक प्रीमियम तत्काल टिकट (premium tatkal ticket) भी होता है। इन दोनों के बीच सिर्फ कीमत का फर्क होता है। प्रीमियम तत्काल टिकट के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते है। यदि बात करें करंट बुकिंग की तो ट्रेन के निकलने से पहले अगर सीट खाली होती है, तो सामान्य दर पर टिकट दे दिया जाता है।

क्या रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कंफर्म हो सकता है टिकट?

जी हाँ, रिजर्वेशन चार्ट (reservation chart) तैयार हो जाने के बाद भी टिकट कंफर्म हो सकता है। इसका तरीका है current ticket काउंटर। यह बिल्कुल रिजर्वेशन काउंटर की तरह ही काम करते हैं। करंट टिकट (current ticket) काउंटर का काम ट्रेन के निकलने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन करना है। जिससे कि ट्रेन में सीट खली ना रहे।