नवरात्रि में करिए Vaishno Devi की यात्रा, IRCTC लाया सस्ते में घुमाने का ऑफर! जानें-

डेस्क : आज से नवरात्र शुरू हो गई है। इस पूरे नवरात्र में श्रद्धालु माता रानी के पूजा पाठ में लीन रहेंगे। वहीं नवरात्र में वैष्णो देवी की यात्रा को बेहद खास माना गया है। ऐसे में यदि आप भी वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

दरअसल, IRCTC वैष्णो देवी टूर पैकेज (Mata Vaishno Devi By Vande Bhharat) लाया है। इस टूर पैकेज के तहत आप कम किराए में वैष्णो देवी दर्शन कर सकेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दो दिन बाद वैष्णो देवी टूर पैकेज शुरू

आईआरसीटीसी का वैष्णो देवी टूर पैकेज दो दिन बाद शुरू हो रहा है। यह टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन के लिए है। यह 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसे दिल्ली से शुरू किया जाएगा। इस टूर पैकेज में पर्यटक ट्रेन से यात्रा करेंगे।

इसमें पर्यटक वंदे भारत टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करेंगे और दिल्ली से कटरा तक जाएंगे। इसमें पर्यटकों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था निःशुल्क होगी। इसके अलावा पर्यटकों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मिलेगा।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 9,145 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 7,660 रुपये किराया देना होगा।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिस्तर के साथ किराया 6,055 रुपये और बिना बिस्तर के किराया 5,560 रुपये देना होगा।

ऐसे करें इस टूर पैकेज की बुकिंग

श्रद्धालु आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search है। गौरतलब है कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी देश-विदेश में सस्ते टूर पैकेज ऑफर करता रहता है।