Maruti Wagon R CNG : मार्केट में मिड साइज फैमिली कार का डिमांड तेज हो गया है. इसी बीच मारुति (Maruti) ने अपनी एक और धांसू कार Wagon R का CNG वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी की यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किलोमीटर का माइलेज देती है.
ऐसे में ये कार लोगों के बीच माइलेज के लिए काफी लोकप्रिय होने वाली है और उसकी कीमत भी 5.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है. तो आइए जानते है क्या कुछ खास दिया गया है..?
Wagon R. CNG में बूट स्पेस भी तगड़ा
इस कार में कंपनी ने 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया है. जिसमें आप अपने साथ-साथ अपने फैमिली का सामान आसानी से लेकर सफर में निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें 1 लीटर का धाकड़ पेट्रोल इंजन और 67 पीएस की पावर के साथ 89 nm स्टोन कलर ऑप्शन है.
Wagon R. CNG features
इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. स्टेरिंग माउंटेन ऑडियो सिस्टम के साथ आती है. इसके अलावा 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले और फोन कंट्रोल के साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग के अलावा पार्किंग सेंसर भी दिया गया है. इसे आप 4 वेरिंट ZXi+, ZXi, LXi और VXi में खरीद सकते है.
Wagon R. CNG price
इस कार को आप 13,184 रुपए की मंथली EMI और 11,000 रूपये डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है. हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 7.43 लाख रुपए एक्स शोरूम है. लेकिन अगर आप EMI पर खरीदते है तो 9.8% ब्याज दर से आपको 5 साल तक जमा करना होगा. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.
इस कारों की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि, मार्केट में पहले से मौजूद Citroen C3, Tata Tiago और Maruti Celerio से होने वाला है.