Removable Battery : सरकार ला रही मोबाइल बैटरी बदलने का नियम? जानें- फायदे और नुकसान…

Removable Battery : आप लोगों को यह बात जरूर याद होगी कि पहले स्मार्टफोन में कंपनी बदलने वाली बैटरी दिया करती थी। जिन की बैटरी खराब होने पर उनकी बैटरी को बदल दिया जाता था और मोबाइल में नई बैटरी डालकर उसे चालू कर सकते थे।

लेकिन, अब स्मार्टफोन कंपनियां फिक्स बैटरी (Removable Battery) देने लग गई है, जिन्हे हटाया नहीं जा सकता है। लेकिन एक बार फिर सरकार मोबाइल में बैटरी बदलने के नियम को लागू करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहक खुद ही फोन की बैटरी बदल पाएंगे।

क्या है इसका कारण

मोबाइल में बैटरी बदलने के नियम को लेकर यूरोपियन यूनियन का कहना है कि स्मार्टफोन में फिक्स बैटरी आने से इलेक्ट्रॉनिक कचरा ज्यादा बढ़ रहा है। वर्तमान में अगर स्मार्टफोन की बैटरी खराब होती है तो स्मार्टफोन को ही फेंकना पड़ता है। लेकिन अगर इसमें बदलने वाली बेहतरीन होती तो केवल बैटरी को ही बदलकर स्मार्टफोन को चालू किया जा सकता है। इससे स्मार्टफोन ज्यादा समय तक चल पाएगा।

जाने रिमूवल बैटरी के फायदे

• अगर ग्राहक स्मार्टफोन में बैटरी बदल पाते है तो ऑनलाइन बैटरी खरीदकर खुद ही इसे बदल सकते है। इससे ग्राहकों तो काफी फायदा तो होगा ही साथ ही सर्विस सेंटर वालों की कमाई भी हो जाएगी।
• बैटरी खराब होने पर आपको पूरा स्मार्टफोन बदलना पड़ेगा जिसके लिए काफी रुपयों की जरूरत होगी। लेकिन अगर आप बैटरी बदल सकते हैं तो इसमें आपको बैटरी के ही पैसे देने होंगे, इस प्रकार आपके काफी पैसों की भी बचत हो जाएगी।
• अगर स्मार्टफोन में बैटरी बदल दी जाती है तो इससे स्मार्टफोन नया हो जाता है और इसे लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

रिमूवल बैटरी के नुकसान

• अगर फोन में रिमूवल बैटरी होगी तो इसे वाटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता है।
• अगर स्मार्टफोन मेरे मोबाइल बैटरी होंगी तो इसके आकार और डिजाइन में बदलाव आ जाएगा क्योंकि बैटरी फूल जाती है और खराब हो जाती है।
• रिमूवल बैटरी होने से स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की क्षमता भी कम हो जाती है।