IRCTC Tour Package : महज 917 रुपये में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें- IRCTC के पैकेज बारे में…

IRCTC Tour Packages : अगर आपको भारतीय रेल से सफर करना और अलग अलग जगह घूमना पसंद है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब IRCTC आप जैसे लोगों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमे आप 7 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन कर सकेंगे।

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप इसके लिए बुकिंग कर सकते है और आपको जर्योतिर्लिंगो का दर्शन भारत गौरव यात्रा ट्रेन के माध्यम से कराया जायेगा। IRCTC की तरफ से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत गोरखपुर से की जाएगी और इसकी टिकट कीमत भी काफी कम है।

इन सात ज्‍योतिर्लिंग यात्रा के तहत आप ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंटद्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसमें आपका 9 रात और 10 दिन का टूर होगा जो 10 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलने वाला है।

इन मंदिरो के होंगे दर्शन

IRCTC के भारत गौरव यात्रा के इस टूर पैकेज में आपको ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे। अगर आप ये टूर पैकेज लेंगे तो इसके बोर्डिंग स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर है,

जहाँ से आप ट्रेन पकड़ सकते है। इस यात्रा में आप थर्ड एसी, सेकंड एसी और स्लीपर क्लास की टिकट बुक कर सकेंगे और आपको इसमें दोपहर और रात के खाने के अलावा सुबह नाश्ता भी मिलेगा। इसके अलावा एसी और नॉन एसी बसों से घुमाया जायेगा।

कितना होगा किराया

अगर आप स्लीपर क्लास में 1, 2 या 3 लोगों की बुकिंग करते है तो आपको 18,925 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 15,893 रुपये कीमत की टिकट होगी। थर्ड एसी में 1, 2 या 3 लोगों के लिए बुकिंग हेतु आपको 31,769 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 25,858 रुपये टिकट के देने होंगे। सेकंड एसी में आपको प्रत्येक व्यक्ति के लिए 42,163 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 34,072 रुपये देने होंगे।

EMI पर बुकिंग

इसके अलावा आप LTC और EMI के रूप में हर महीने 917 रुपये देकर टिकट बुक कर सकते है। आपको ये सुविधा प्राइवेट एयर सरकारी बैंको में मिल जाएगी।