क्या चेन खींचकर Vande Bharat को रोक पाएंगे यात्री, जानिए क्या है इमर्जेंसी व्यवस्था?

Vande Bharat Emergency Alarm : भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन को यात्रा के दौरान किसी भी घटना एवं इमर्जेंसी की स्थिति में यात्री को चेन खींचकर ट्रेन रोकने की सुविधा मिली है। हालांकि इसकी भी अपनी शर्ते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एजेंसी में कैसे रुकेंगे, क्या वंदे भारत को भी चेन पुलिंग के माध्यम से रोका जाएगा? तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। बंदे भारत को इमरजेंसी में रोकने के लिए अलग व्यवस्था है। आइए इससे संबंधित बातों को विस्तार से जानते हैं।

ऐसे रुकेगी वंदे भारत

वंदे भारत एक्स्प्रेस में चेन कुली की व्यवस्था नहीं है। यदि किसी यात्री को इमरजेंसी में प्रेम रुकवा ना हो तो उसे अलार्म बजाना होगा। वंदे भारत में इमरजेंसी अलार्म भी कोई बिना मतलब का नहीं बता सकता है यदि कोई यात्री अलार्म बजाता है उसकी सीधा कांटेक्ट लोको पायलट से हो जाएगी लोको पायलट अलार्म बजाने की वजह पूछ कर उक्त यात्री की मदद करेगा। यहां भी बिना वजह के अलार्म बजाने पर यात्री को पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है।

इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट क्या है

वंदे भारत में हर बोगी में एक आपातकालीन टॉक बैक यूनिट होती है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और पायलट के साथ सीधे बात का साधन भी है। इसके जरिए आपात स्थिति में यात्री मदद मांग सकते हैं। इसमें एक स्पीकर लगा है, जिसके जरिए यात्री की आवाज लोको पायलट तक और पायलट की आवाज यात्री तक पहुंचती है। डिवाइस में एक पुश बटन है, जिसे दबाने पर लाल सिग्नल और हरी लाइट जलने पर पायलट से बातचीत शुरू हो जाती है।

इस प्रकार उपयोग करें टॉक बटन

इमरजेंसी में टॉक बटन को दबाना है।

इस टॉक बटन को रेड लाइट का सिग्नल ग्रीन होने तक दबाएं रखें।

सिंगल ग्रीन होते ही लोको पायलट की बात यात्री से होगी।

डिवाइस के में लगे स्पीकर के माध्यम से यात्री अपनी परेशानी लोको पायलट के साथ सांझा कर सकेंगे।

इसके बाद पायलट जो निर्देश देगा उसे पालन करना होगा, यह निर्देश यात्री के लिए मददगार साबित होगा।