Indian Railway : अब स्लीपर के किराये में मिलेगा AC का मजा, जानिए- कैसे अपग्रेड होता है टिकट..

Indian Railway : भारत में अधिकांश लोग भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करना चाहते हैं। इसके पीछे का कारण केवल आरामदायक सफर और सस्ता किराया है। ट्रेन से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। इसके लिए टिकट दो-तीन महीने पहले ही बुक कर लेते हैं, ताकि कंफर्म टिकट मिल सके।

वहीं रेलवे ने कई ऐसा नियम बना रखा है, जिससे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाया जा सके। ऐसे में यदि कोई यात्री स्लीपर के लिए टिकट बुक करता है तो उसकी टिकट AC में अपग्रेड हो सकती है यानी उन्हें स्लीपर के दम पर एसी में सफर करने का मौका मिल सकता है तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारतीय रेलवे ने अध्ययन के दौरान पाया कि ट्रेनों में मांग और आपूर्ति को लेकर भारी अंतर है। एक तरफ जहां स्लीपर क्लास में सीटों के लिए मारामारी मची हुई है। वहीं, एसी क्लास में कई सीटें खाली रह जाती हैं। इसे देखते हुए ऑटो-अपग्रेडेशन नियम पेश किया गया। इस नियम के तहत अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेड विकल्प का चयन करते हैं। ऐसे में आपको स्लीपर क्लास के चार्ज पर एसी डिब्बे में यात्रा करने के लिए सीट मिल सकती है।

ऑटो अपग्रेडेशन नियम के तहत यात्रियों को एक श्रेणी में अपग्रेड किया जाता है। स्लीपर से 3AC, 3AC से 2AC और 2AC से 1AC में सीट मिल सकती है। यह सुविधा उन ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है जिनमें केवल बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा रियायती दर और पास पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ नहीं मिलता है।