2 दिन की छुट्टी से लौटने पर Train Driver को नहीं मिलती रात की ड्यूटी, जानें- क्या है वजह…

Railway knowledge : लोकोपायलट यानी ट्रेन ड्राइवर 2 दिन यानी 48 घंटे बाद अगर छुट्टी से वापस लौटता है. तो उसे रात में ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है. भले ही छुट्टी से लौटा लोकोपायलट लंबे समय से रात की ट्रेन चल रहा हो. लेकिन रेलवे ने इसकी वजह यात्री से जुड़ी है. जब आपको भी इसकी वजह पता चलेगा तो आप भी जानकर दंग रह जाएंगे.

सामान्य अवसर को छुट्टी से वापस आने के बाद उसे वही काम दिया जाता है. जो काम वह पहले कर रहा है भले ही वह चार दिन 10 दिन की छुट्टी के बाद वापस कम पर लौट हो, लेकिन रेलवे ऐसा नहीं मानता है वहां पर सख्त नियम है. चाहे कम दिनों की छुट्टी से लोकोपायलट वापस आता है तो उसे एक अलग नियम का पालन करना पड़ता है और अगर कोई लंबी छुट्टी से वापस आता है तो उसे भी अलग नियम का पालन करना होता है.

क्या कहता है नियम ?

रेलवे बोर्ड के एक रिटायर अधिकारी ने बताया कि, कोई लोको पायलट 48 घंटे से अधिक छुट्टी के बाद कम पर वापस आता है. तो उसे रात की ड्यूटी नहीं सौंपी जाती है. दरअसल, नियम के तहत यह जानकारी दी गई है कि अगर कोई अधिकारी रात में अच्छी तरीके से नींद नहीं ले पाया है तो वह ट्रेन चलाते समय ही छोड़ जाएगा तो ट्रेन में बैठे यात्रियों की जान का खतरा बन सकता है. यही एक बड़ी वजह है की छुट्टी से वापस आने के बाद रात में ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है.