Ganesh Utsav : आज है गणेश उत्सव का पहला बुधवार, करोड़पति बनने का है सुनहरा मौके, जानें-

Ganesh Utsav : हिंदू धर्म में कोई भी काम करने से पहले भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा करने से सभी काम आसान हो जाते हैं और कोई भी संकट नहीं आता है।

इसलिए गणेश जी को प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता कहा जाता है। इसके अलावा भगवान श्री गणेश को बप्पा, गणपति, सिध्दीविनायक आदि नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और इसके अगले 10 दिन तक बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए और सभी परेशानियों को दूर करने के लिए किए गए काम शुभ माने जाते है। धन संबंधी समस्या, कर्ज से मुक्ति आदि के लिए गणेश उत्सव का बुधवार सबसे अच्छा दिन है। गणेश चतुर्थी के बाद 20 सितंबर को पहला बुधवार है और यह दिन वैसे भी गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने और उनके नाम का जाप करने से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आपको बुधवार के दिन कौन से उपाय करना चाहिए?

गणेश उत्सव के बुधवार को करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश उत्सव के पहले बुधवार को गणेश जी के 12 नामों का जाप करना अत्यंत फलदायक बताया गया है। इस दिन उनके पूरे स्वरूप का ध्यान करना लाभदायक है। वहीं बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से भी शुभ फल मिलता है।

वहीं अगर आप पैसो की तंगी या कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो गणेश उत्सव के पहले बुधवार को भगवान गणेश को गाय के घी और गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपके पास अचानक से धन की आवक बढ़ जाती है।