Indian Railway : अब छात्र Free में करेंगे Vande Bharat का सफर, जानें – विस्तार से….

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सफर करना हर कोई चाहता है लेकिन कई जिलों में और राज्यों में यह शुरू नहीं की गई है। लेकिन अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कुछ छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त सफर करने का मौका दिया है।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के कटक में एक स्कूल के भूमि पूजन के दौरान यह ऐलान किया है। यहां पर सरस्वती विद्या मंदिर नाम की स्कूल के 50 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में सफर का मौका दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता होगी जिसके द्वारा उनका चयन होगा।

इस बारे में बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, “जब सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जब वंदे भारत ट्रेन को देखा तो इसमें सफर करने की जिज्ञासा बताई। इसलिए प्रतियोगिता के अनुसार इन 50 छात्रों का चयन किया जाएगा और उन्हें वंदे भारत ट्रेन में सफर का मौका दिया जाएगा।”

इसके अलावा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पुरी से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है।”

इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया और संतुष्टि जताई। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि हमारे सबके लिए एक गर्व की बात है कि भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को एक नया ‘तेजस’ रैक मिल जायेगा। पीएम मोदी का सपना है कि देश के सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले और इसीलिए मैं कल भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण और दौरा करूंगा।

इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण और विकास की आधारशिला भी रखी है। योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य के कुल 25 स्टेशन आने वाले हैं। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी अपने अपने राज्य से सम्मिलित हुए थे।