Saturday, July 27, 2024
Railway News

Vande Bharat Sleeper : राजधानी से भी तेज चलेगी स्लीपर वंदे भारत, होंगी ये खूबियां, देखें-

Vande Bharat Sleeper : देश में अनेकों राजधानी एक्सप्रेस दौड़ रहे हैं. लेकिन रेल को और मजबूती देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया गया है. जिसका रिस्पॉन्स लगातार बढ़िया मिलता आ रहा है.

ऐसे में रेलवे ने यह जिम्मा उठाया है कि अब मध्य वर्गी परिवार के लोगों को वंदे भारत स्लीपर से सफर कराया जाए. यही वजह है कि लगातार वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) तैयार करने का किया जा रहा है.

पहले चेन्नई के इंटीग्रील कारखाने में और अब रायबरेली में इसके मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले स्लीपर वंदे भारत को पटरियों पर देखा जा सकता है.

राजधानी से बढ़िया होगी रफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) को देखा जा सकता है. जो रफ्तार और सुविधा के मामले में बाकी सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से बेहतर होगी. वहीं बताया गया कि इसका पहला प्रोटोटाइप मार्च में तैयार कर लिया जाएगा और इसे 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं यह भी किया जा रहा है कि बाकी सभी ट्रेनों के मुकाबले ये करीब 2 घंटे कम समय में सफर को पूरा करेगी.

होंगी ये खूबियां

वहीं अगर इसके फीचर्स और खूबियों की बात करें तो इसमें इसके इंटीरियर पर खास काम किया गया है. इसमें कुल 16 कोच लगे होंगे जिसमें 3 टियर, 2 टियर और फर्स्ट एसी कोच लगा होगा. इसके अलावा बर्थ में एयर डक्ट, कंडक्टर डक्ट और वॉशरूम में बेहतर डिजाइन भी देखने को मिलेगा. रफ्तार के मामले में यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।