यहाँ से सुबह-शाम चलेगी Vande Bharat Express, रेल यात्रियों की हो गई बल्‍ले-बल्‍ले….

Second Vande Bharat Varanasi : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर के अलावा सभी राज्यों में लगातार वंदे भारत का संचालन शुरू कर चुकी है. यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कुछ शहरों में एक से अधिक वंदे भारत को दौड़ने की तैयारी शुरू कर चुकी है.

वहीं, 17 दिसंबर को यूपी के कुछ शहरों से जोड़ते हुए दूसरी बंदे भारत को शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन से न सिर्फ शहर और आसपास की यात्री सफर करेंगे की बल्कि बिहार से भी आने जाने वाले लोग आसानी से सफर कर सकेंगे.

15 फरवरी 2019 को चली पहली वंदे भारत

बता दें कि, देश की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस भगवान शिव की नगरी वाराणसी से 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली के लिए रवाना की गई थी इसके बाद से लेकर देश में अभी तक कुल 35 वंदे भारत का संचालन किया गया है. इसमें से ज्यादातर मंदिर भारत ट्रेनों को ऑक्युपेंसी रेट के अनुसार चलाया गया है. कुछ रूटों पर चलने वाली वंदे भारत का ऑक्युपेंसी रेट 200 से अधिक हो चुका है.

वहीं जिस भगवान शंकर के शहर से देश की पहली वंदे भारत को शुरू किया गया था. इसी शहर से दूसरी वंदे भारत का संचालन शुरू करने की योजना बनाई जा चुकी है. जिसका रूट वाराणसी से दिल्ली ही होगा बस फर्क ये होगा कि यह एक सुबह चलेगी और दूसरी शाम चलेगी.

जिसका उद्घाटन रेल मंत्रालय की ओर से 17 दिसंबर को किया जाएगा संभावना है कि प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे इससे न केवल वाराणसी और आसपास के लोगों को फायदा होगा बल्कि बिहार आने जाने वाले लोगों को भी काफी हद तक मदद मिलेगी.

सुविधाजनक के लिए शानदार

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, तकनीकी रूप से पहले के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस में काफी बदलाव किया जा रहा है. मौजूदा वंदे भारत ट्रेन में सीट का पिछला हिस्सा ही मूव करता था. लेकिन नई ट्रेन पूरी सीट की सुविधा के अनुसार मूव कराई जा सकती है. ट्रेन की सीटों में फ्लाइट जैसा ही होगा और इसमें यात्रियों को अलग-अलग तरह की सुविधा दी जाएगी.