लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में क्या है अंतर, जानें- कौन रहेगा सबसे ज्यादा फायदेमंद?

Insurance : आज के समय में इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है क्योंकि यह मुश्किल के समय हमारे परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। लेकिन आजकल लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस को लेकर लोगों में हमेशा ही कन्फ्यूजन रहता है। कई लोग इन दोनों को एक ही समझ लेते हैं और इंश्योरेंस खरीदते समय उन्हें समझ में नहीं आता कि यह टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए या फिर लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए।

बता दे की टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी दिखने में एक समान ही होती है। लेकिन इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर होता है। आइये आपको बताते हैं की लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में क्या फर्क है और आपके लिए कौन सी पॉलिसी ज्यादा फायदेमंद रहेगी?

क्या होता है दोनों में अंतर?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी भी व्यक्ति को जीवन भर सुरक्षा प्रदान करती है और उसकी मौत होने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता भी देती है। इसमें आपको मैच्योरिटी बैनेफिट्स, सरेंडर बेनेफिट्स, लॉयल्टी एडिशन वगैरह भी मिल सकते है।

जबकि, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी एक तरह का फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो एक निश्चित समय के लिए एक फिक्स अमाउंट आपको देता है। यह आपके लिए ज्यादा अफॉर्डेबल रहेगा और आप निश्चित समय के लिए इसे खरीद सकते हैं। आप चाहे तो टर्म इंश्योरेंस को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

जाने क्या होता है फर्क?

लाइफ इंश्योरेंस में डेथ बेनिफिट का लाभ पॉलिसी या मैच्योरिटी के बाद भी मिलता है। लेकिन टर्म इंश्योरेंस में टर्म पीरियड के दौरान मृत्यु होने पर ही इसका लाभ मिलेगा। अगर अपना इंश्योरेंस बीच में बंद करते हैं तो जितनी राशि आपने जमा किया है, वह रकम आपको वापस कर दी जाती है, लेकिन टर्म इंश्योरेंस में कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न मिलता है। वहीं टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर आप प्रीमियम भरना छोड़ देते हैं तो आपको उसके बेनेफिट्स मिलना बंद हो जाते हैं और साथ में पॉलिसी भी बंद हो जाती है।

कौनसी पॉलिसी कितनी बेहतर

टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस में कौन सी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है ये आपकी फाइनेंशियल जरूरत पर निर्भर करता है। अगर कम समय के लिए कोई पॉलिसी लेना चाहते है तो आपके लिए टर्म इंश्योरेंस फायदेमंद है, इससे आप प्रीमियम की राशि से अधिक बचत कर सकते है। वहीं अगर आप लाइफ टाइम कवरेज के साथ कोई ऐसी पॉलिसी लेना चाहते हैं जो आपको कैश वेल्यू भी प्रदान करता है, तो आपके लिए लाइफ इंश्योरेंस बेहतर ऑप्शन हो सकता है।