कम समय में बने रेलवे के TTE? जानें – योग्यता और सैलरी से लेकर प्रमोशन तक….

How To Become TTE in Railway? पुराने जमाने से उत्तर भारत में एक कहावत कही जाती है या तो रेलवे (Railway) की नौकरी हो या फिर बैंकाक की कमाई. भारतीय समाज शुरू से ही सरकारी नौकरी को काफी ज्यादा तवज्जो देता रहा है आपने अक्सर कई बार देखा है कि सरकारी विभाग में एक पद पर नियुक्ति होने वाले व्यक्ति की डिमांड अक्सर बढ़ जाती है और शादी-ब्याह के दौरान अच्छी खासी मांगों की लिस्ट भी तैयार कर दी जाती है बकायदा लड़की वाले उनकी सभी मांगों को हंसी खुशी पूरा भी करते हैं क्योंकि उनका दामाद सरकारी विभाग में बाबू या किसी अन्य पद पर कार्यरत है

वही, सरकारी नौकरी में रेलवे के क्षेत्र में तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या कम नहीं है हर साल न जाने कितने छात्र रेलवे की वैकेंसी का इंतजार करते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से इस वैकेंसी को पास करने के लिए और रेलवे में नौकरी पाने के लिए तमाम प्रकार के कोचिंग संस्थानों से अच्छी खासी फीस देकर पढ़ाई भी करते हैं.

क्या है रेलवे में TTE की नौकरी की योग्यता? इंडियन रेलवे में TTE की नौकरी को सबसे अच्छा माना जाता हैं. खासतौर, पर युवाओं के बीच मे रेलवे में TTE की नौकरी का क्रेज अभी भी बना हुआ है. समय-समय पर रेलवे के अलग-अलग जून के द्वारा रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर वैकेंसी की की घोषणा की जाती है और तमाम छात्र जो इस उम्मीद में लगे रहते हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन इस वैकेंसी के लिए करते हैं इसके बाद रेलवे एग्जाम कराती है और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन करती है.

परीक्षा में कैसे सवाल आते हैं: रेलवे की TTE की परीक्षा में सामान्य ज्ञान गणित रिजनिंग जैसे सवालों को पूछा जाता है. कुल डेढ़ सौ प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं जिसमें अंग्रेजी के भी कुछ प्रश्न शामिल होते हैं. भारतीय रेल में कुल 17 जून है और आरआरबी के माध्यम से उसकी परीक्षाएं होती हैं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को रेलवे के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाती है.