Indian Railway : अब छठ पर मिलेगा कंफर्म टिकट- रेलवे ने चलाया 1700 स्पेशल ट्रेन, जानें-

Indian Railway : देशभर में दिवाली और छठ का पर्व बड़े धूमधाम से बाजे-गाजे और पटाखों के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बाहर दूसरे राज्य में नौकरी करने वाले लोग अपने शहर जा रहे हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में खचाखच भीड़ भरी हुई है.

यह कोई पहला साल नहीं है बल्कि हर साल ही लोगों को ट्रेन में टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है और उनके पास एक ही ऑप्शन तत्काल टिकट का बचता है. लेकिन तत्काल टिकट भी उन्हें बड़ी मुश्किल से मिलता है. इस भीड़ भार को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से 1700 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है. जिसकी मदद से 26 लाख बर्थ और बढ़ाया गया है.

वहीं रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक छठ और दिवाली महोत्सव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है. ताकि लोगों को आसानी से उनके शहर पहुंचा जा सके. रेलवे के इस फैसले के बाद देशभर में चलने वाली अलग-अलग रूटों की ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन को जोड़ा गया है और अब 26 लाख से अधिक अतिरिक्त बर्थ की सुविधा से एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया है.

नहीं मिल रहा लोगों को टिकट

पूरे साल के इस खास त्यौहार के लिए लोगों को हर साल टिकट की समस्या से लड़ना पड़ता है. यहां तक कि जिन लोगों के पास कंफर्म टिकट है उन्हें भी काफी किल्लत का सामना करता हुए अपने शहर पहुंचना पड़ता है. हालांकि, हर साल भारतीय रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेन को चलाया जाता है लेकिन इन स्पेशल ट्रेन के चलने के बाद भी लोगों को काफी किल्लत का सामना करना पड़ता है.