अब Train में मिलेगा प्लेन जैसा मजा! रेलवे ने नये AC Coach का किया डिजाइन, जानें- किराया….

Railway : आप भी कई बार रेल में सफर करते होंगे लेकिन अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जो लोग फर्स्ट एसी में सफर करते है उनके लिए ये खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। आपको बता दे कि रेलवे (Railway) ने अब फर्स्ट AC कोच का नया डिजाइन तैयार किया है.

जो प्लेन के बिजनेस क्लास जैसा अनुभव देगा। कपूरथला की फैक्ट्री में तैयार किए गए इस ‘इंटीरियर ऑन डिमांड’ रेलवे कोच को अब रेलवे बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

वर्तमान में भारतीय रेलवे (Railway) के फर्स्ट क्लास एसी कोच में आपको एक तरफ बर्थ और दूसरी तरफ गलियारा देखने को मिलता है। लेकिन अब इसे कॉम्पैक्ट कूप-शैली केबिन बनाने के लिए गलियारे को कोच के बीच में शिफ्ट कर दिया गया है। हर ऊपर और नीचे वाले बर्थ के लिए पैनोरमिक खिड़कियों के साथ दो बर्थ होंगे। इस तरह नए कोच में बर्थ की संख्या 24 से बढ़कर 30 हो जाएगी।

RCF कपूरथला के वहां प्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि हमारे पास एक तरफ गलियारा और एक तरफ केबिन होता है और सीटों को केबिन के रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है। लेकिन अब हमने इसे रिडिजाइन किया है और गलियारे को बीच में शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही ज्यादा यात्रियों को खिड़की से सुंदर और मनोरम दृश्य देखने के लिए दोनों तरफ केबिन लगाए है और दोनों तरफ खिड़कियां है।

इसके अलावा जानकारी दी है कि दो यात्री दिन में एसी फर्स्ट कूपे या क्यूबिकल में आराम से बैठ सकते है। इसके बाद रात में उन सीट को बर्थ बनाकर एक यात्री नीचे और दूसरा ऊपर सो सकता है। यह डिजाइन यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए बनाया गया है। इस नए फर्स्ट एसी कोच को प्लेन की बिजनेस क्लास की जैसी विलासिता और आराम को दर्शाना है। ऐसे में फर्स्ट एसी क्लास कोच में सफर करने वाले यात्रियों की भविष्य में ये प्रीमियम सुविधा पूरी की जा सकती है।